Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSयूपी बोर्ड की डेटशीट जारी,22 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की डेटशीट जारी,22 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर जानकारी प्रदान की है| परीक्षा 12 कार्य दिवस में सम्पन्न होगी| दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होकर समाप्त होंगी।परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर इस वर्ष 5508206 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च को संपन्न हुई थी।

यूपी बोर्ड के सचिव ने परीक्षा शुरू होने के करीब ढाई महीने पहले परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। प्रात: पाली का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है।परीक्षार्थियों के समय को ध्यान में रखकर बोर्ड इस बार सुबह की पाली में आधा घंटा विलंब से परीक्षा शुरू कराएगा। इसके पहले परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होती रही है।आधा घंटा विलंब इसलिए किया गया है ताकि परीक्षार्थी बिना कोई जल्दबाजी करे केंद्र पर समय से पहुंच सकें। परीक्षा तीन घंटे की होगी। 22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल में हिंदी विषय और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान विषय से होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments