फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने वालों परगुरुवार को कार्रवाई की गयी| चार दुकानों से 52 हजार रूपये जुर्माना बसूला गया|
पालिका के कर निर्धारण जगजीवन राम व कर अधीक्षक राज नरायनकमल नें अतिक्रमण अभियान के तहत फतेहगढ़ के नवदिया स्थित शुक्ला ट्रेडर्स से 20 हजार, माँ गायत्री बिल्डिग से 15 हजार, मोहल्ला शांति नगर सुरेन्द्र सिंह से 10 हजार व नवदिया के ही शिव बिल्डिग से 7 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया| कुल 52 हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया| निर्माण सामग्री को जब्त भी किया गया|
सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई
RELATED ARTICLES