Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीमेंट की बोरी में लिपटा मिला नवजात बालक

सीमेंट की बोरी में लिपटा मिला नवजात बालक

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/नगर संवाददाता) कलियुगी माँ नें अपने कलेजे के टुकड़े को सीमेंट की बोरी में लपेट कर खेतों की तरफ फेंक दिया| ग्रामीण महिला नें नवजात बालक पड़ा होंने की जानकारी दी| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| नवजात को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
थाना मेरापुर के ग्राम अर्जुनपुर के निकट खेत में गाँव की ही कमला देवी को नवजात बालक की रोने की आबाज सुनायी दी| जिससे वह खेतों की तरफ गयी तो उसके पैर के तले से जमीन खिसक गयी| उसे खेत की नाली में सीमेंट की बोरी में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु नजर आया | मामले की सूचना कमला देवी नें थानें जाकर दी| सूचना मिलने पर पुलिस नें तफ्तीश की| थानें में नवजात को गोद लेनें वाले और नवजात को महिला की मदद से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लोहिया अस्पताल महिला के सीएमएस डॉ. कैलाश ने बताया कि नवजात बालक स्वास्थ्य है| उसे भर्ती किया गया है |

Most Popular

Recent Comments