Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईनामी बदमाश के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

ईनामी बदमाश के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली


फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुधवार देर शाम लगभग 8 बजे ईनामी बदमाश के साथ एसओजी की मुठभेड़ हो गयी | पुलिस की गोली उसके टांग में लगी| जिससे वह घायल हो गया| पुलिस को मौके से तमंचा व कारतूस के आलावा बदमाश की एक बाइक भी बरामद हुई है| उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से लोहिया के लिए रिफर कर दिया गया | एसपी नें आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था|

जनपद मैंनपुरी के कुरावली सराय लतीफ निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र इंद्रपाल अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी है | वह कोतवाली मोहम्मदाबाद में दर्ज धोखाधड़ी आदि के
मुकदमें में फरार चल रहा था| बुधवार को एसओजी टीम की पखना अंडर पास मुठभेड़ हो गयी| जिससे शातिर बदमाश सोनू के पैर में गोली लगनें से घायल हो गया| जिसके बाद एसओजी नें उसे दबोच लिया| उसे घायल हालत में सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| बदमाश सोनू पर विभिन्य जनपदों में लूट, चोरी व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है| सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार व थानाध्यक्ष कादरी गेट लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच की|

Most Popular

Recent Comments