Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचाची को गोली मारनें में आरोपी को भेजा जेल

चाची को गोली मारनें में आरोपी को भेजा जेल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चाची को गोली मारकर घायल करनें के आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया| न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया |
शहर कोतवाली केमोहल्ला खतराना निवासी 61 वर्षीय तनुजा तिवारी पत्नी राजेश तिवारी डाक घर में एजेंट का कार्य करतीं हैं| उनका परिवारिक भतीजे रोहित उर्फ भानू तिवारी से लेनदेन का विवाद चलता था| घायल तनुजा तिवारी को उसके भतीजे रोहित नें बीते दिन गोली मारकर घायल कर दिया था | पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया|


Most Popular

Recent Comments