Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतगादा करनें पर चाची के मारी गोली

तगादा करनें पर चाची के मारी गोली

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तगादा करनें से गुस्साए युवक नें वृद्ध चाची के गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया| उन्हें निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया| आरोपी नें कोतवाली आकर तमंचे सहित आत्मसमर्पण कर दिया |

शहर कोतवाली के मोहल्ला खतराना निवासी 61 वर्षीय तनुजा तिवारी पत्नी राजेश तिवारी डाक घर में एजेंट का कार्य करतीं हैं| उनका परिवारिक भतीजे रोहित उर्फ भानू तिवारी से लेनदेन का विवाद चलता है| घायल तनुजा तिवारी नें बताया कि उसको रूपये दिये थे लेकिन वह वापस नही कर रहा है| जिसका तगादा करनें पर वह खुन्नस मानता है| सोमवार को उसी खुन्नस के चलते उसने तनुजा के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया| उन्हें गंभीर हालत में नालामछरटटा के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया|
सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला, शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी आदि अस्पताल पंहुचे| उन्होंने पूंछतांछ की| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित नें कोतवाली आकर खुद तमंचा सहित समर्पण कर दिया|

Most Popular

Recent Comments