Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेटी की विदा करानें जा रहे ऑटो सबार की मौत

बेटी की विदा करानें जा रहे ऑटो सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज/कमालगंज संवाददाता) खड़े ट्रक में ऑटो की टक्कर लगनें से टैम्पों सबार किसान की घायल हो गया| उसे सीएचसी लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक बेटी की विदा करानें उसकी ससुराल जा रहा था |
थाना कादरी गेट के मोहल्ला श्याम नगर भोपतपट्टी निवासी 45 वर्षीय ऊधन सिंह राजपूत पुत्र घासीराम राजपूत खेती करनें का कार्य करते थे | सोमवार को वह श्याम नगर निवासी टीकाराम के सीएनजी ऑटो में भतीजे नेकराम पुत्र लालमन के साथ पुत्री चांदनी की विदा करानें उसकी ससुराल औरैया जा रहे थे| थाना जहानगंज के महरूपुर खार के निकट सड़क पर आये बच्चो को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गया| जिससे चालक के पास वाली सीट पर बैठे ऊधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी कमालगंज 108 एम्बुलेंस से लाया गया | परीक्षण के उपरांत चिकित्सक नें ऊधन सिंह को मृत घोषित कर दिया| मृतक की पत्नी नन्ही देवी आदि परिजन मौके पर आ गये, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्र व चार पुत्री है|

Most Popular

Recent Comments