Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपार्सल ट्रक की टक्कर से साइकिल सबार युवक की मौत , हाई-वे...

पार्सल ट्रक की टक्कर से साइकिल सबार युवक की मौत , हाई-वे किया जाम

फर्रुखाबाद:राजेपुर संवाददाता) भवन निर्माण के लिए सरिया लेनें साइकिल से जा रहे युवक को हाई-वे पर डाक पार्सल ट्रक नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| आक्रोशित परिजनों नें जाम लगा दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी स्वामी दयाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है| सोमवार सुबह लगभग 9 बजे उनका 18 वर्षीय पुत्र हरीओम साइकिल से जैनापुर सरिया लेनें गया गया था| उसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर उसको डाक पार्सल ट्रक नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया | सूचना पर मृतक की माँ संगीता आदि परिजन मौके पर आ गये| उनमे चीत्कार मच गयी| मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था| आक्रोशित परिजनों नें मौके पर ही शव रखकर जाम लगा दिया| पुलिस नें जमापुर व डबरी से रूट डायबर्ड कर दिया| परिजन मौके अपर बारिश होने के बाद भी डटे हैं| थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज व सहायक उपनिरीक्षक उदय नारायण शुक्ला मौके पर पंहुचे| पुलिस नें परिजनों को कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुला दिया | लगभग दो घंटे जाम लगा रहा| थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा | शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments