फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्री राम कृपा मंडल की तरफ से 13 वें श्री श्याम शरद महोत्सव में खाटू श्याम के भजनों में श्रद्धालु जमकर रातभर झूमते रहे| भक्तिमय भजनों के साथ महोत्सव संपन्न हुआ। गायकों द्वारा विभिन्न भजनों के द्वारा श्रद्धालुओं को रसपान कराया गया। बाबा के अनवरत चले भजनों ने न केवल श्रद्धालुओं को बांधे रखा, बल्कि नाचने के लिए मजबूर किया। हालत यह रही कि देर रात को भी श्रद्धालु बाबा का सान्निध्य छोड़कर जाने को राजी न थे।
शहर के रोडबेज बस अड्डे के निकट स्थित स्वराज कुटीर में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया था| कोलकता से आये गायक कुमार दीपक, राज पारिक, जयपुर से आये गायक अभिषेक नामा नें समां बाँध दिया| इसके बाद शुरू हुए भजनों के क्रम में ‘तेरी श्री चरणों में उमर कट जाए सारी’, ‘श्याम बाबा की जयकार बोलो’, ‘श्याम रंग की मस्ती में झूम ले’, ‘पलके ही पलके बिछाएंगे जब बाबा श्याम घर आएंगे’ और ‘नी मैं कमली हो गई’ ने भक्ति रंग को और गहरा किया। बाबा की मस्ती में खोए श्रद्धालु ‘श्याम प्यारे की जय’, ‘हारे के सहारे की जय’, ‘शीश के दानी की जय’ लगाते हुए देर रात तक आनंदित होते रहे। इस दौरान मोहित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सुरेन्द्र सफ्फड, अजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला, रवि गुप्ता, कपिल गुप्ता आदि रहे|
खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
RELATED ARTICLES