फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात पुलिस अधीक्षक नें जनपद में आधा दर्जन चौकी इंचार्ज की तैनाती में फेर बदल किया है| बजरिया चौकी इंचार्ज की भी तैनाती की गयी है|
थाना कमालगंज में तैंनात दारोगा प्रशांत कुमार को बजरिया चौकी को प्रभारी बनाया गया है| इसके साथ पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा हेमंत कुमार को थाना नवाबगंज, शिवकान्त तिवारी थाना शमसाबाद, दस्यु प्रसाद भारती थाना अमृतपुर, दारोगा राम रतन थाना मऊदरवाजा, दारोगा हाकिम सिंह को भी पुलिस लाइन से थाना कमालगंज में तैंनाती दी है |
आधा दर्जन उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
RELATED ARTICLES