फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात के समय अचानक होंडा सर्विस सेंटर के ऊपरी मजली पर भीषण आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| पुलिस और दमकल मौके पर पंहुची और आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नितगंजा निवासी लकी गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता की थाना कादरी गेट के बढ़पुर में होंडा बाइक का सर्विस सेंटर है| जिसकी दूसरी मंजिल पर रात आग की तेज लपटें उठनें लगी| देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया| मौके पर भीड़ लग गयी| पड़ोस के मिष्ठान विक्रेता राजेश गुप्ता नें लकी को सर्विस सेंटर में आग की सूचना दी| सूचना पर लकी मौके पर आ गये| सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला पंहुचे| सूचना देकर दमकल को बुलाया गया| दमकल ससमय मौके पर आ गयी लेंकिन आस-पास गेस्ट हाउस होनें से विवाह के चलते सड़क पर जाम लगा था| पुलिस नें पहले जाम को हटवाया और उसके बाद दमकल को सर्विस सेंटर तक पंहुचाया गया| दमकल नें कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया | संदिग्ध हालत में लगी है| सर्विस सेंटर मालिक लकी गुप्ता नें बताया कि अभी क्षति का आंकलन नही किया है| देखने पर पता चलेगा कितना माल जला है| फिलहाल नुकसान लाखों में बताया जा रहा है| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें जेएनआई को बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था| आग कैसे लगी इसकी जाँच दमकल करेगी|
होंडा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा
RELATED ARTICLES