फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शादियों के चलते नगर की प्रमुख सड़क भीषण जाम में फंसी रही|। लम्बे जाम से बारात में जानें वाले लोग भी फंसे साथ ही प्रतिदिन आनें जाने वाले राहगीर भी लाइन में खड़े दिखे| जिससे बारात में जानें वालों का मजा किरकिरा हुआ| सर्द मौसम में जाम में फंसे राहगीर पसीना-पसीना हो गए।
शाम शुरू होते ही एक बार फिर शहर जाम के झाम में फंस गया है। चढ़त के दौरान बरात सड़क पर होती है और लोग घंटों जाम से जूझते रहते हैं। पुलिसकर्मी भी तमाशबीन की भूमिका में नजर आते दिखे। शादियों की वजह से लोग जाम से जूझते रहे। 10 मिनट का सफर एक घंटे में तय हुआ। पुलिस ने शादियों की वजह से लगने वाले जाम का कोई प्लान तैयार नहीं किया। नतीजा यह रहा कि ऐसी कोई रात नहीं होती, जब शादियों के कारण मंडप के बाहर से दूर तक जाम के हालात न बन रहे हों। रविवार को बढ़पुर से लाल दरवाजे तक शादियों के कारण भीषण जाम लगा।
शादी-विवाह से जाम हुआ शहर….
RELATED ARTICLES