Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पों का अड्डा बदलने से नही लगेगा जाम

टैम्पों का अड्डा बदलने से नही लगेगा जाम

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) जाम की समस्या कस्बे से खत्म करनें के लिए थानाध्यक्ष नें बेहतर व्यवस्था की है| उन्होंने टैम्पों अड्डे को हटाकर दूसरी तरह कर दिया| जिससे अब कस्बे में जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी|
दरअसल कस्बे में रेलवे तिराहे पर टैम्पों खड़े होकर सबारियां भरते थे| जिससे जाम दिन भर ही लगभग रहता था| लेकिन रविवार को थानाध्यक्ष राजेश राय नें टैम्पों अड्डे को रेलवे तिराहे से हटाकर रामलीला मैदान में शिफ्ट करा दिया, जिससे कस्बे की जाम की समस्या लगभग दूर हो जायेगी और आम राहगीर को घंटो जाम में नही फंसना पड़ेगा| अब कमालगंज से फतेहगढ़ के लिए भी रामलीला मैदान से मिलेंगे| कमालगंज पुलिस ने सख्ती से पालन करने के लिए टैम्पों चालकों को चेतावनी दी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments