Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नेताओं नें परखी बूथों की व्यवस्था

सपा नेताओं नें परखी बूथों की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मतदाता पुनरीक्षण के तहत विशेष मतदाता कैम्प का सपा नेताओं नें निरीक्षण कर नये मतदाता बनानें का कार्य किया |
सपा निर्वतमान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों नें बद्री विशाल डिग्री कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज,सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर चौरासी व शीतला देवी प्राइमरी एवं जूनियर पाठशाला के बूथों की व्यवस्था को परखा और नये मतदाता भी बनाये| शशांक शेखर ने बताया कि उन्हें कई बूथों पर बीएलओ ही अनुपस्थित मिले इसके साथ ही कई बूथों पर मतदाताओं के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं मिली| इन समस्याओं से बूथ निरीक्षक को अवगत कराया| इस दौरान गौरव यादव, चंद्रेश राजपूत, रघुमंगल सिंह आदि सपा नेता रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments