Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन के वार्षिकोत्सव पर गंगा तट पर दिखा आस्था का...

भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन के वार्षिकोत्सव पर गंगा तट पर दिखा आस्था का संगम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन, गंगा पूजन, गंगा दीपदान कार्यक्रम का रविवार को गंगा तट पर अष्टम वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन पांचाल घाट दुर्वासा ऋषि के आश्रम के सामने गंगा तट पर आयोजित किया गया|

गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति के संस्थापक सत्यव्रत पाण्डेय केसाथ अन्य समिति के सदस्यों नें गंगा की धार से रेत निकाल कर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ लिंग का निर्माण का अभिषेक कर दीपदान आरती की| आयोजन के प्रथम दिवस प्रातः भगवान पार्थिवेश्वर नाथ के लिंग निर्माण, प्रतिष्ठा व अभिषेक कर श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ| द्वितीय दिवस में पार्थिवेश्वरनाथ जी का रुद्राभिषेक कर श्री राम राज्याभिषेक गंगा आरती व दीपोत्सव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भोर की बेला में सभी सदस्य सत्यव्रत पाण्डेय, गोपाल कृष्ण मिश्र, वरुण पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, ऋषभ शुक्ला, अटल द्विवेदी, शशांक मिश्र, अभय तिवारी, सौरभ तिवारी ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ जी की स्थापना कर दूध, दही, घी, शहद, शकर, पंचामृत, से अभिषेक कर गंगा मइया का पूजन किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य ओंकारदास ब्रह्मचारी , कार्यक्रम अध्यक्ष पूज्य संत सत्यदेव , कार्यक्रम संरक्षक ईश्वरदास ब्रह्मचारी, महाराज ने रघुनाथ जी का तिलक किया|
रामआसरे पाण्डेय, श्यामसुंदर पाण्डेय, गोपालकृष्ण मिश्र, प्रभात अवस्थी, शरद वाजपेयी, अनुराग वर्मा, प्रवेश दुवे, प्रभात दुबे “बिट्टू”, संदीप वाजपेयी गुल्ची , राजेश मिश्रा, आदि आदि नें व्यवस्था में सहयोग किया| आचार्य ओंकारनाथ मिश्रा, प्रमोद मिश्रा के द्वारा भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक रुद्राअस्टध्यायी के पाठ से पूर्ण हुआ| नवीन मिश्रा, दीपक मिश्रा, गौरव मिश्रा,के द्वारा श्री रामराज्यभिषेक सम्पन्न हुआ ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments