Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर आतिशबाजी चलाकर बांटी मिठाई

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर आतिशबाजी चलाकर बांटी मिठाई

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बीजेपी नें फिर तीन राज्यों में अपना कमल खिला दिया | शनिवार को तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन बीजेपी की तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने पर भाजपा ने मिष्टान वितरित कर आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया|
जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चौक पर एकत्रित हुए चौक पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रचंड जीत पर आतिशबाजी चलाकर खुशी जाहिर की | कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर पूर्ण विश्वास है राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपनी मोहर लगायी है इसलिए इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत या दिख रही है| कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में तीसरी बार सरकार बनाएगी| तीनों राज्यों में बीजेपी ने विपक्ष का सुपड़ा साफ कर दिया| हिमांशु गुप्ता,नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, संजीव गुप्ता, मीरा सिंह, अंकुर मिश्रा आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments