Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद का पलट बार,भाकियू अध्यक्ष कांग्रेस में हो जायें शामिल और लड़े...

सांसद का पलट बार,भाकियू अध्यक्ष कांग्रेस में हो जायें शामिल और लड़े चुनाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह द्वारा बीते दिन पीएम मोदी को राक्षस बतानें वाले वयान पर सांसद नें पलटवार किया है| उन्होंने कहा की भाकियू अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हों और फिर चुनाव लड़े उनका स्वागत है|
दरअसल भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष के वयान पर सांसद ने कहा कि कोई सूरज के मुंह पर थूके तो उसके मुंह पर ही गिरेगा | वह इस तरह के वयान देकर लीडर बनना चाहते हैं | लेकिन इस तरह से लीडर नही बन पायेंगे| उन्होंने कहा कि यदि वह राजीव गाँधी और उनकी पार्टी के पीएम काम नही करते थे वह कार्यालयों में ही बैठे रहते थे| लेकिन पीएम मोदी का कार्यक्रम व्यस्त है| लिहाजा उनसे ना मिल पाना यही कारण होता है| यदि पूर्व पीएम राजीव गांधी से वह मिलते थे तो फिर वह कांग्रेस में शामिल हो जा यें और चुनाव लड़ें उनका स्वागत है| उन्होंने कहा समर्थन और विरोध दोनों करनें वालों का स्वागत है|

Most Popular

Recent Comments