Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला को बुलाकर पी शराब, फिर नग्न कर उतारा मौत के घाट,...

महिला को बुलाकर पी शराब, फिर नग्न कर उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन महिला की हत्या कर शव निर्वस्त्र कर खेत में फेंक दिया गया था| मामले में पुलिस नें घटना के 24 घंटे बाद का खुलासा करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली|
कोतवाली कायमगंज के गांव प्रेमनगर निवासी दयाराम जाटव की 44 वर्षीय पत्नी सगुना देवी बीते 22 नवंबर की सुबह 10 बजे घर से कहीं अचानक चली गयी थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटीं तो परिजनों उसकी तलाश की। पति दयाराम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 28 नवंबर को उसकी गुमशुदगी पंजीकृत कर ली। बीते गुरुवार देर रात पुलिस को फैजबाग पशु चिकित्सालय के पीछे गन्ने के खेत में महिला का नग्न हालत में क्षत-विक्षत शव मिला। शव से बदबू आ रही थी। उसका चेहरा जला हुआ था|
पुलिस ने दयाराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा बीते शुक्रवार को कोतवाली कायमगंज में पंजीकृत कर लिया| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी| शनिवार को पुलिस नें हत्या के आरोपी पवन पुत्र गोवर्धन निवासी कुईयां खेड़ा फैजबाग व एह शान उर्फ झब्बू पुत्र लाल मियां निवासी हंशा गोराई शमसाबाद को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें मृतका का एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र व अधजले कपड़े बरामद किये|
एसपी विकास कुमार नें घटना का अनावरण पुलिस लाइन सभागार में किया| एसपी नें बताया कि आरोपियों नें मृतका को 22 नवंबर को फैजबाग बुलाया था| आरोपियों का मृतका के घर आना जाना था| महिला सगुना देवी के आने पर तीन आरोपी उसे लेकर पशु अस्पताल के पीछे फैजबाग गन्ने के खेत में पेड़ के नीचे बैठे| आपस में बातचीत की| इसके बाद शराब पी| इसके बाद महिला नें एक लाख रूपये की मांग की | रूपये ना देनें पर जेल भिजवानें की धमकी दी| जिस पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी| लाश की पहचान ना हो पाए इसके लिए उसके कपड़े उतार कर उसके कपड़ो में आग लगा दी | कुछ अधजले कपड़े पास ही झाड़ियों में छिपा दिये|

Most Popular

Recent Comments