Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेठ गली की सराफा दुकान को तोड़ने का प्रयास

सेठ गली की सराफा दुकान को तोड़ने का प्रयास

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों नें सराफा दुकान को तोड़नें का प्रयास किया लेकिन कामयाब नही हो सके| लेकिन इस वारदात नें सराफा व्यापारियों के कान खड़े कर दिये| यदि घटना को चोर अंजाम दे देते तो बड़ी घटना हो सकती थी | पुलिस मामले से जुड़े सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है|
शहर कोतवाली के केशव गली नाला मछरटटा निवासी दीपक पुत्र विनोद तांवा की शहर की सेठ गली में वैष्णो ज्वैलर्स की दुकान हैं| दीपक नें बताया कि बीती रात वह 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे| शनिवार सुबह उनके पड़ोसी दुकानदार केके अग्रवाल नें उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर उचका हुआ है | जिस पर सराफा व्यापारी आदि मौके पर आ गये| सूचना पर शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने तफ्तीश की | लेकिन पुलिस को अहम सुराग नही मिले| पुलिस घटना का प्रयास करनें वाले चोरों की तलाश में जुटी है| पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है| शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि सेठ गली के सराफा बाजार में रात्रि गस्त को बढ़ाया जायेगा| इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments