Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभैरव बाबा की शोभायात्रा में श्रद्धा व उल्लास

भैरव बाबा की शोभायात्रा में श्रद्धा व उल्लास

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाबा भैरव नाथ के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने स्वरूपों की आरती उतारकर पुष्पवर्षा की। श्रद्धालु भक्तिगीतों की धुन पर जमकर थिरके।
शहर के रेलवे रोड़ स्थित पांडेश्वर नाथ मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा रेलवे रोड़, चौक, बाल भैरव मन्दिर, चौक, अंगूरी बाग शोभायात्रा होते हुए अमेठी कोहन मन्दिर पर समाप्त हुई | शोभायात्रा पर जगह-जगह फूल बरसे, आरती उतारी गई। यात्रा में शामिल धूना में आहुति देकर पुण्य कमाने को श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। महिलाएं भक्ति धुन पर नृत्य करती रहीं।भक्तों के माथे पर चंदन का टीका लगा था। भक्तिगीतों पर करतल ध्वनि गूंज रही थी। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों से उतरकर शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा आगे बढ़ती रही, वहीं पीछे भक्तों की कतार लंबी होती गई। 
बाल भैरव के रथ पर बैठे युवक को लगा करंट, गंभीर
शोभायात्रा में बाल भैरव के रथ पर सबार युवक 42 वर्षीय वीरू पुत्र मुन्ना पेंटर बाल भैरव के रथ पर सवार था | रथ के ऊपर निकली केबिल हटाने के चक्कर उसको जोरदार करंट लग गया | जिससे वह रथ के नीचे गिर गया| रथ से गिरने और करंट लगनें से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| उसे नाला मछरटटा के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया|
शोभायात्रा में महंत पंडित पंकज शुक्ला, राजू सिवानी, रमाशंकर, डब्बू, मिंटू, अनिल पाण्डेय, वीनू गुप्ता, रामू, वेद प्रकाश गुप्ता, अवधेश चौहान व मनीष दीक्षित आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments