Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलानें वालों का यमराज! से...

बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलानें वालों का यमराज! से हुआ सामना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यातायात माह के तहत शुक्रवार को जागरूकता अभियान जारी रहा। यातायात पुलिस ने कलाकार से यमराज का अभिनय कराकर नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया गया। सड़क पर बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के सफर करनें वालों के सामने अचानक यमराज आ जानें से लोग अचम्भित हो गये| यमराज नें कहा कि यदि यातायात नियमों का पालन नही करोगे तो किसी दिन वह लेनें आ जायेंगे|

यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लाल दुबे के सहयोग से युवक को यमराज का स्वरूप बनाकर जब सड़क पर उतारा तो लोग भौचक्के रह गये| सेन्ट्रल जेल चौराहा, फतेहगढ़, लाल दरवाजा व चौक पर यमराज के भेष में कलाकार ने बिना हेलमेट के बाइक व सीट बेल्ट के बिना कार चलाने वाले चालकों को रोका। कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो यमराज से दूरी बनी रहेगी। सड़क नियमों पर ध्यान नहीं देंगे, तो यमराज आपके प्राण ले लेंगे। ऐसे में सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। इससे परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी। यातायात प्रभारी नें कहा कि सड़क नियमों का पालन कर सभी लोग देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। दूसरे व्यक्तियों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

Most Popular

Recent Comments