Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान की निकाली रैली

मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान की निकाली रैली

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)फतेहगढ़ में मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान की रैली में एनसीसी तथा स्काउट गाइड छात्रों के अलावा अन्य विद्यालयों के लगभग 1500 बच्चों ने प्रतिभाग किया l
सीडीओ अरविन्द मिश्रा नें एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने भी प्रतिभाग किया तथा सभी अधिकारियों ने साथ-साथ रैली में पैदल चलकर अंत में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के परिसर में सभी को सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने मतदाता शपथ दिलायी l रैली में लगभग 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया| फतेहगढ़ नगर की गलियों में विद्यार्थियों ने अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता जी पंजीकरण अभियान की अलख जगायी|
रैली में यह विद्यालय हुए शामिल
रैली में राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ , महीयसी महादेवी वर्मा की बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के साथ फर्रुखाबाद के रस्तोगी इंटर कॉलेज व क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की स्काउट टीम, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की एनसीसी टीम के कैडेट्स ने अपने-अपने प्रभारी अध्यापकों के साथ सहयोग प्रदान किया l दूसरी ओर मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद व नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद की छात्राओं ने अपने-अपने प्रभारी प्रशिक्षिकाओं के साथ बैंड की ध्वनियों के साथ इस रैली की अगुवाई की l

Most Popular

Recent Comments