Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS...और अबकी बार एक बाइक पर पांच सवार

…और अबकी बार एक बाइक पर पांच सवार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभारी को वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक पर पांच लोग और वो भी बिना हेलमेट के बैठे हुए जब मिले तो अधिकारी भी हैरान रह गए। बाइक सवारों को देखकर बोले यह क्या हो रहा है। और साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया। इसके साथ उनको सीज भी कर 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है|
दरअसल यातायात माह के तहत यातयात प्रभारी रजनेश यादव अपनी टीम के साथ नेकपुर चौरासी के निकट फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चेकिंग करते हुए एक मोटरसाइकिल पर पांच युवा बैठकर जा रहे थे। जिस पर यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नाराज होते हुए बोले कि यह क्या हो रहा। उन्होंने बाइक चालक को सभी को उतारने के लिए कहा। बोले इनको उतार दो। मोटरसाइकिल को ही बस घाेषित करा दिया है तुमने। बाइक पर पांच- पांच सवारी बैठा रखे हैं, वैरी गुड। बहुत बढ़िया। न सही से गाड़ी पर नंबर है और न ही हेलमेट। नीचे उतर लो अब सब।
चालान काटकर जब्त की बाइक
एक ही बाइक पर पांच सवारी बैठी हुई थीं। जिसमें बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया और न ही गाड़ी के कागज थे। यातायात प्रभारी ने बाइक को सीज कर कादरी गेट थानें में खड़ा करा दिया| साथ ही वाहन चालक को यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी। बता दें कि सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए यातयात पुलिस द्वारा लगातार लोगों से हेलमेट पहनने के साथ वाहनों पर दो से अधिक सवारियां नहीं चलने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं और यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
कुल 107 वाहन का चालान, 2 सीज
गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा दिन भर शहर के विभिन्य हिस्सों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया| इस दौरान कुल 107 वाहनों का चालान किया गया| जबकि दो वाहनों को सीज की कार्यवाही की गयी|
यातायात प्रभारी रजनेश यादव नें जेएनआई को बताया कि लोगों को जागरूक करनें के साथ ही साथ यातायात नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी|

Most Popular

Recent Comments