भूमि विवाद में अपने ही मजदूर को मारी थी गोली, प्रधान सहित चार गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते आठ दिन पूर्व युवक को भूमि विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया गया था| जिसमे प्रधान के चेचरे भाई नें नामजद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जाँच में पुलिस नें प्रधान व उसके चचेरे भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया| जिन्होंने विरोधियों को फंसानें के लिए ही यह पटकथा लिखी थी|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सुन्दरपुर निवासी प्रधान राजू के चचेरे भाई श्याम बिहारी नें पुलिस को सूचना दी थी कि पिंटू जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी सलेमपुर को भूमि विवाद में गाँव के ही मनफूल, हरिश्चंद्र, शिवरतन पुत्र वीरपाल सिंह व उमेश पुत्र हरीशचंद्र नें गोली मारकर घायल कर दिया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज करनें के बाद जाँच सीओ सिटी प्रदीप कुमार को दी गयी| सीओ की विवेचना में प्रकाश में आया कि भूमि विवाद में विरोधियों को फंसाने के लिए प्रधान राजू यादव उसका चचेरे भाई श्याम बिहारी के साथ ही रामकृष्ण पुत्र परशुराम, अरनेश पुत्र मुखराम निवासी नगला दुर्गु सुन्दरपुर नें ही विरोधियों को फंसानें के लिए अपने साथी हे ही गोली मार दी थी|
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि आरोपी प्रधान व उसके अन्य तीन साथियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों के पास 1 तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है|