मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 लाख तक ऋण लेने को आवेदन करें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  युवाओं के लिए रोजगार के अच्‍छे अवसर हैं। उन्‍हें स्‍वरोजगार के लिए सरकार की ओर से ऋण मिलेगा। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण वितरण के लिए युवाओं से आवेदन मांगा गया है। स्‍वरोजगार के इच्‍छुक युवा आवेदन कर सकते हैं।
10 से 25 लाख रुपये तक सरकारी ऋण मिलेगा
उपायुक्त जौहरी ने बताया कि योजना के तहत किसी भी व्यवसाय के लिए 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक का ऋण सरकार की ओर से दिया जा रहा है। योजना के तहत ऋण लेने वाले युवाओं को 25 प्रतिशत सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा।
क्‍या है ऋण लेने के लिए शर्त
योजना के लाभ पाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास हो। यदि किसी आवेदक ने भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य तहत सब्सिडी प्राप्त की होगी तो उसको अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।
विभाग के पोर्टल पर आवेदन पत्र के साथ ये दस्‍तावेज अपलोड करें
आवेदन के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, स्कैन हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र (हाई स्कूल), निवास प्रमाणपत्र (बिजली बिल/ राशन कार्ड/ किरायानामा), नोटरी हलफनामा तथा परियोजना रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।