Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसुबह से छाया रहा कोहरा,पहले दिन ठंड से ठिठुरे लोग

सुबह से छाया रहा कोहरा,पहले दिन ठंड से ठिठुरे लोग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार सुबह से ही मौसम में काफी बड़ा बदलाव नज़र आया। सुबह-सुबह कोहरा तो राहों और आबादी के आसपास था,पाला भी ओस बनकर बरसा। इससे दोपहिया और सैर पर निकले नागरिकों के कपड़े भी भीग गए। फिर बादल भी आसमान में आ डटे तो धूप भी नहीं निकली।मौसम अभी भी परेशान करने वाला बना हुआ है।सुबह कोहरा और पाला नागरिक और वाहन सवारों के लिए दिक्कत की वजह बना हुआ है इसके बाद बादल आसमान पर आ जमे तो धूप नहीं निकल सकी। गलन और ठिठुरन से हर कोई परेशान नजर आया। दोपहर तक मौसम के ऐसे हाल से नागरिक ठिठुरते हुए अलाव तलाश करते रहे।

Most Popular

Recent Comments