Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्जी आधार कार्ड बनाकर बिक्री कर दी मजदूर की भूमि

फर्जी आधार कार्ड बनाकर बिक्री कर दी मजदूर की भूमि

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी आधार कार्ड बनना कर मजदूर की भूमि बिक्री करनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|
थाना नवाबगंज के ग्राम सिरौली निवासी राजवीर पुत्र अमर सिंह नें न्यायालय के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया| राजवीर ने बताया कि वह राजस्थान में मजदूरी करता है| उसकी सिरोली में भूमि है| जिसको अजय कुमार पुत्र सोनें लाल निवासी
ठीउरिया पीपरगाँव नवाबगंज व भारत सिंह पुत्र मनोहर लाल बिराहिमपुर पुठरी नें राजवीर के नाम से किसी और का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया| जिसे लगाकर सिरोली निवासी रामरहीस को बिक्री कर दी| पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर विक्रेता अजय कुमार, भारत सिंह व क्रेता रामरहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|जाँच दारोगा दिलीप कुमार को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments