Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज की टक्कर से साइकिल सबार वृद्ध की मौत

रोडबेज की टक्कर से साइकिल सबार वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) साइकिल सबार वृद्ध रोड़बेज की टक्कर से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया| जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया में भी हालत में सुधार ना होनें पर परिजन आवास विकास के एक निजी अस्पताल में लेकर पंहुचे जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 55 वर्षीय ब्रह्मा स्वरूप पाण्डेय बाइक से अपने खेतों की तरफ ग्राम ताजपुर साइकिल से जा रहे थे| उसी दौरान ग्राम ताजपुर पुलिया के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही रोडबेज बस नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ब्रह्मा स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी राजेपुर लाया गया| जहाँ से उन्हें रिफर कर दिया गया| शहर के निजी चिकित्सक के यहाँ पंहुचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| मामले में मृतक के पौत्र अभिषेक कुमार पाण्डेय ने तहरीर दी |

Most Popular

Recent Comments