Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePoliticsजेबकतरा और पनौती जैसे अपमानजनक शब्दो के प्रयोग पर राहुल गांधी को...

जेबकतरा और पनौती जैसे अपमानजनक शब्दो के प्रयोग पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस जारी

डेस्क:राहुल गांधी के विवादस्पद बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया। इस मामले में कांग्रेस नेता को आज जवाब दाखिल करना पड़ेगा। इस मामले में आयोग ने राहुल गांधी को 25 नवंबर तक का वक्त दिया। बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी की टिप्पणियां सख्त कार्रवाई की मांग करती है। भाजपा की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी के आचरण में नैतिक मूल्यों, चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के लिए सम्मान नहीं है |

राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम पर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल ने राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया था| राहुल ने जेबकतरा शब्द का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह भी समझाने की कोशिश की कि आप जो कुछ खरीदते हैं उसका पैसा सीधे अदानी की जेब में जाता है।

Most Popular

Recent Comments