फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पिता की लाइसेन्सी दोनालू बंदूक लेकर घूम रहे युवक को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| उसके पास जिन्दा कारतूस भी मिले| पुलिस नें उसका न्यायालय के लिए चालान कर दिया|
जनपद शाहजहाँपुर के थाना अल्लागंज के ग्राम बजीरपुर निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र पाल उर्फ बड़े लल्ला अपने पिता राजेश पाल की दोनालू बंदूक लेकर थाना अमृतपुर के ग्राम वजीरपुर में घूम रहा था| किसी नें मोबाइल पर पुलिस को सूचना दी| जिस पर उपनिरीक्षक मदनलाल पिपिल नें फोर्स के साथ दबिश देकर आरोपी को बंदूक सहित मौके से दबोच लिया| उसके पास से 12 बोर के दो कारतूस भी पुलिस लो बरामद हुए हैं| जाँच दारोगा नागेन्द्र सिंह को दी गयी है|