आधा दर्जन घरों से लाखों के जेवरात व नकदी साफ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दो गांवों में चोरों नें आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया| सर्दी का मौसम आते ही चोर सक्रिय हो गये हैं| पुलिस नें मामले में जाँच पड़ताल की |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उलियापुर निवासी अनुरुद्ध गंगवार के मकान में जल मिशन योजना के अभियंता सत्येंद्र कुमार व नितेश यादव एवं अन्य कर्मचारी तथा श्रमिक किराये पर रहते हैं। दीपावली पर सभी लोग अपने-अपने घरों को चले गए थे । त्योहार के बाद गुरुवार वाले दिन जब वापस लौटे तो मकान का ताला तथा अंदर के कमरों एवं ऊपरी मंजिल के कमरों के ताले टूटे हुए देखकर भौचक्के रह गये । सामान बिखरा हुआ पड़ा था । चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था । अलमारियां खुली पड़ी थी । पीड़ित ने बताया कि चोर अभियंता सत्येंद्र के 40 हजार नकद तथा नितेश के अभी हाल में ही तैयार कराये गये नये कपड़े चोरी कर ले गये। इसके बाद चोरों ने पड़ोस के अनुज गंगवार के मकान को भी खंगाला| अनुज गंगवार मूल रूप से ग्राम फरीदपुर सैथरा एटा के निवासी हैं। उन्होंने हाल में ही उलियापुर गांव में नया भवन बनवाकर गृह प्रवेश के समय हवन पूजन भी करवाया गया था| चोरों को यहां कुछ भी नहीं मिला । इसके बाद चोरों ने इसी गांव में थाना नवाबगंज के गांव अटसैनी पहाड़पुर निवासी ग्राम प्रधान निर्जेश के द्वारा बनवाये गये मकान का भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन यहां भी चोरों को सफलता नहीं मिली।
क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद के मोहल्ला रजवाड़ा निवासी जुबेर पुत्र नवाब शेर अपने तीन पुत्रों के साथ मुंबई में रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं| वही उनके छोटे भाई शहरोज कानपुर में अपनी पत्नी उमा के साथ रहकर कपड़े का व्यापार करते हैं| गुरुवार को उनकी भांजी हुमा पुत्री लाल मियां निवासी रुदायन का विवाह समारोह था| 13 नवंबर को वह मुंबई व कानपुर से आए हुए थे और 15 तारीख को वह लोग रुदायन रवाना हो गए थे अपने घर की चाबी उन्होंने पड़ोस के शाहीन मास्टर को दे दी थी क्योंकि उनकी पुत्री का भी निकाह गुरुवार को था| गुरुवार की सुबह पता लगा कि उनके घर पर चोरी हो गई जुबेर ने बताया की उनकी पत्नी बाद तीनों पुत्र उनकी बहू के जेवरात उनके पैतृक मकान पर ही रखे हुए थे| लगभग 8- 9 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरों ने चोरी कर लिए हैं| वही उनके भाई सरोज की पत्नी के जेबरात व 15000 रुपए की नगदी चोरी हो गयी| पड़ोस में ही फैजान पुत्र शमशाद अपने घर में अकेला रहता है, उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है उसके घर से चोरों ने जेबरात व 35 हजार की नगदी चुरा ले गये। पड़ोस में ही शाजिद की दुकान पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया| दुकानदार के जग जाने पर वह आया तो 5- 6 चोरों में से एक चोर ने उसके सीने पर तमंचा लगा दिया जिससे वह भयभीत हो गया और चोर भागने में सफल हो गये| सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी।