पुरानी रंजिश में दो पक्षों में महाभारत, एक की गयी जान, पिता-पुत्र जख्मी

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कायमगंज/नगर संवाददाता) पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया| दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले | वहीं एक पक्ष से ग्रामीण की जान चली गयी जबकि दूसरे पक्ष से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये| मृतक के परिजनों ने विपक्षियों पर सिर पर टकोरा मार कर छत से फेंककर हत्या का करने का आरोप लगाया है ।



कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी 45 वर्षीय लक्की बाबू कश्यप क्षेत्र की चीनी मिल में काम करता था । उसका पड़ोसी परिवारियों से कालोनी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था ।



बुधवार को लक्की बाबू और पड़ोसी सतीश के बीच फिर से कहा सुनी हो गयी| सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों में लाठी डंडे व बेलचा चल गये | मारपीट के दौरान ही पड़ोसी छोटू की छत से अचानक लक्की बाबू नीचे गिर गये । मौके पर पहुंची पुलिस घायल लक्की बाबू व दूसरे पक्ष से घायल पिता पुत्र सतीश व कन्हैया को लेकर सीएचसी कायमगंज पहुंची । जहां से तीनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया ।
जिला अस्पताल लोहिया में ईएमओ ड्यूटी डॉक्टर ने लक्की बाबू को मृत घोषित कर दिया । लकी बाबू की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
मृतक के पुत्र विशाल उर्फ धर्मेंद्र ने आरोप लगाया की विपक्षी सतीश उनके पुत्रों, भतीजों व अन्य साथी घर में घुसकर मां, बहन व पिता के साथ मारपीट करने लगे । पिता बचने को पड़ोसी के मकान की तीसरी मंजिल पर भाग गए । वहां आरोपियों ने पिता के सिर पर टकोरे से बार किया । जिसके बाद उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया । जिससे उनकी मौत हो गयी है । मृतक के पत्नी उमा देवी,पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्री मुस्कान, सतप्रभा का रो- रो कर बुरा हो गया ।