सीओ के निरीक्षण में अमानक लगती मिलीं आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) दीपावली की अस्थाई दुकानें लगानें की अनुमति मिलने के बाद व्यापारियों नें दुकानें सजाना शुरू कर दी| जिसका निरीक्षण करनें पंहुचे सीओ को कई दुकानें अमानक लगती मिलीं| सीओ नें दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिये| उन्होंने कहा की अमानक तरीके से दुकान लगानें वाले लोगों पर कार्यवाही होगी |

कस्बे के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन नें अस्थायी दुकानें लगानें की अनुमति दी है| विगत वर्ष कुल 18 दुकानें लगानें की अनुमति थी लेकिन इस बार 24 दुकानें लगानें की अनुमति है | लिहाजा सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय नें आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया| उन्हें अधिकतर दुकानें मानक ने अनिरूप नही मिलीं| लिहाजा उन्होंने उप निरीक्षक सत्यप्रकाश को निर्देश दिये की सभी दुकानें मानक के अनिरूप ही लगायीं जाये| सीओ नें कहा कि दुकानें अज्वलनशील सामानों से बनेंगी। दुकान को बनाने में टेंट, कनात, कपड़े का प्रयोग नहीं होगा। दुकानों के बीच लगभग तीन मीटर की दूरी रखें। दुकानों से 50 मीटर दूरी तक आतिशबाजी व प्रदर्शन नहीं होगा। दुकान में बैट्री, आयल लैंप नहीं होगा, जो स्पार्क पैदा करे। आतिशबाजी के सामान का प्रशिक्षण करके नहीं दिखाया जाएगा|