व्यापारी नेता के भाई की दुकान से भरे नमूने, चार ड्रम सरसों का तेल सील

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) व्यापारी नेता के भाई की दुकान पर अधिकारियों नें छापेमारी की| जिससे हड़कंप मच गया| सिटी मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा की टीम नें पड़ताल के बाद नमूने लिए और चार ड्रम सरसों का तेल सील कर दिया|



शहर कोतवाली के लिंजीगंज बाजार में व्यापार मंडल नेता प्रमोद गुप्ता के भाई आनन्द कुमार गुप्ता निवासी गणेश प्रसाद गली की सरसों के तेल आदि की दुकान है| जिसमे नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, कोतवाली पुलिस, खाद्य सुरक्षा टीम के साथ पंहुचे| जहाँ उन्होंने पड़ताल के बाद चार ड्रम सरसों का तेल सील कराया| इसके साथ ही तेल के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजी|
व्यापार मंडल से मदद ना मिलने से नाखुश दिखे जिला महामंत्री
छापेमारी के दौरान व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता नें संगठन के बड़े नेताओं को फोन कर भाई की दुकान पर छापेमारी की जानकारी दी, लेकिन उनके समर्थन में कोई नही पंहुचा| जिस पर प्रमोद गुप्ता नाखुश नजर आये|
नगर मजिस्ट्रेट ने मिठाई लदी लोडर पकड़ी
नगर मजिस्ट्रेट नें छिबरामऊ से सोनपापड़ी भरकर ला रही लोडर को पकड़ लिया| उसे कादरी गेट पुलिस की निगरानी में दिया गया | मैजिक में 354 डिब्बे भरे थे | सोन पपड़ी के मालिक विपिन कुमार नें बताया कि वह ऑडर मिलने पर माल लेकर आये थे | नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र नें बताया कि कार्यवाही की जा रही है|