गुलाबी गैंग ने हंगामा मचाकर निर्माण कार्य रुकवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुलाबी गैंग ने पुलिस चौकी जाकर इस कदर हंगामा मचाया कि चौकी इंचार्ज ने आनन्-फानन में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया|

गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ग्राम खानपुर निवासी सोवरन सिंह वर्मा की पत्नी मुन्नी देवी आदि करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं के साथ कादरीगेट पुलिस चौकी पहुँची| उन्होंने फोन करके चौकी प्रभारी इन्द्रेश कुमार को बुलवाया और अधिकारीयों के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य बंद न कराये जाने के लिए उन्हें बुरी तरह हड़काया|

चौकी इंचार्ज ने सफाई दी कि निर्माण कार्य रुकवा दिया है| जबकि मुन्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस निर्माण कार्य रुकवाने के बजाय स्वयं बनवाने में मदद कर रही है| गैंग के सदस्यों ने पुलिस मुर्दाबाद आदि के नारेबाजी शुरू कर दी और चौकी इंचार्ज को उनकी कार्य प्रणाली के बारे में एसपी से शिकायत करने की चेतावंनी दी| इससे घबराये चौकी इंचार्ज मोटर साइकिल लेकर निर्माण स्थल पहुचे और निर्माण कार्य बंद कराकर मजदूरों को इधर-उधर कर दिया|

गुलाबी गैंग की सदस्य भी जब मौके पर पहुँची तो दरोगा ने सफाई दी की निर्माण कार्य नहीं हो रहा था तब गुलाबी गैंग ने उन्हें ताजा बना हुआ मसाला व दीबार दिखाते हुए कहा कि उधर देखों वहां मजदूर भी छिपे हैं|