Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे लाइन पर मालगाड़ी रोंककर जाम लगानें में सगे भाईयों सहित पांच...

रेलवे लाइन पर मालगाड़ी रोंककर जाम लगानें में सगे भाईयों सहित पांच गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार दोपहर समपार फाटक रेल प्रशासन द्वारा बंद किये जानें के विरोध में लोगों नें जाम लगाकर मालगाड़ी रोंक दी थी | जिसमे आरपीएफ नें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है | जबकि अन्य की गिरफ्तारी पहचान के बाद की जायेगी|

नेकपुर चौरासी के समपार फाटक संख्या 150 सी के बंद करनें के बाद उसको पुन: खोलनें को लेकर रेलवे लाइन पर बैठकर प्रदर्शन करनें और मालगाड़ी रोंकनें के मामले में रेलवे सुरक्षा बल नें नेकपुर चौरासी निवासी दीपक कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, विमल सिंह ठाकुर पुत्र गजेन्द्र सिंह, कमल सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार पुत्र रमेश चन्द्र प्रजापति, सानू तिवारी पुत्र कौशलेन्द्र तिवारी को रेल अधिनयम की धारा 145, 146, 147, 174 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया|


Most Popular

Recent Comments