Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरावतपुर,फर्रुखाबाद, कासगंज मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन के संचालन पर विचार

रावतपुर,फर्रुखाबाद, कासगंज मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन के संचालन पर विचार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को अभी तक मेमो ट्रेन रेग नहीं मिले हैं जैसे ही मेमो ट्रेन रेग मिलेगा वैसे ही रेल यात्रियों के लाभार्थ, रावतपुर फर्रुखाबाद कासगंज मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन को संचालन करने
पर विचार होगा।



सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शुरू हुए निर्माण कार्यों का वारीकी से निरीक्षण करने के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक नें पूछे जाने पर की कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करीब 400 ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन होने के बाद रात्रि में 7 बजे के बाद फर्रुखाबाद की ओर आने वाले, बड़ी संख्या के रेल यात्रियों को फर्रुखाबाद के लिए प्रतिदिन वाली कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है, क्या कोई मेमो ट्रेन चलायी जाएगी| एडीआरएम ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को अभी तक मेमो ट्रेन रेंग नहीं मिले हैं यदि मेमो ट्रेन रेग मिलेगा तो रेल यात्रियों की मांग एवं लाभार्थ को ध्यान में रखते हुए, रावतपुर- फर्रुखाबाद -कासगंज -मथुरा रेलवे स्टेशन के मध्य मेमो ट्रेन के संचालन पर विचार होगा।
उन्होंने बताया कि नई ट्रेनों के संचालन करने निर्णय रेलवे बोर्ड करता है ,रेल प्रशासन ने काठगोदाम,- बरेली- कासगंज- फर्रुखाबाद -कानपुर होकर- प्रयागराज तक एक नई प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्तावभेजा है जो रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है। पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज -मथुरा के मध्य मेडू स्टेशन पर एनसीआर रेलवे द्वारा हांथरस लाइन से रेल लाइन जोड़े जाने के प्रश्न पर एडीआरएम श्री अग्रवाल ने कहा कि मेरे पास अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं है| यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के निर्माण कार्यो
का बारीकी से निरीक्षण करने के दौरान फर्रुखाबाद बाहरी गेट बाउंड्री निकास के समीप बने मकान के निर्माण को आईओडब्लू द्वारा रेलवे की जमीन पर अविधिक रूप से बनाए जाने की बात जैसे ही कही वैसे ही मंडल रेल प्रबंधक ने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के सहयोग से यहां की जमीन पर अवैध निर्माण को हटवाये आने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के शुरू विकास कार्यों का हम बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं और इस निरीक्षण में जो भी त्रुटियां व कमियां पायी जायेंगी उन्हें दूर किया जाएगा, ताकि शासन की मन्शा के अनुरूप एवं अनुकूल ,अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्य, सही एवं उचित ढंग के हो सके। इसके बाद एडीआरएम फर्रुखाबाद स्टेशन से गुरसहायगंज व कन्नौज स्टेशनों पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीएन टू विपिन कुमार यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष के त्रिपाठी, एईएन फतेहगढ़ लोकेश कुमार सगरवंशी, एरिया प्रबंधक राजेश कुशवाहा, आईओ डब्लू वेदप्रकाश व स्टेशन कार्यवाहक प्रबंधक समरपाल, डीआरयूसी सी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना, फतेहगढ़ बरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक धर्म सिंह मीणा आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments