Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWजबरिया रिटायर क‍िये जाएंगे 50 से अधिक उर्म के पुल‍िस कर्मी,होगी स्क्रीनिंग

जबरिया रिटायर क‍िये जाएंगे 50 से अधिक उर्म के पुल‍िस कर्मी,होगी स्क्रीनिंग

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस विभाग ने नाकारा अधिकारियों व कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है।डीजीपी मुख्यालय ने सभी शाखाओं से 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों की जांच कर उनके बारे में 30 नवंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी स्क्रीनिंग के उपरांत लापरवाह व अकर्मण्य पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त देकर सेवा से बाहर किया जा चुका है।अब जल्द फिर नकारा पुलिसकर्मियों की विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है।

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आइजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी सात पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस के सभी विभाग को आदेश भेजा गया है कि 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकार्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति के पात्र पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे।

Most Popular

Recent Comments