Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाग के डसने से छात्रा की मौत से कोहराम

नाग के डसने से छात्रा की मौत से कोहराम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) घर पर काम कर रही छात्रा को सर्प नें काट लिया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन शव लेकर घर आ गये |मामले में थाना पुलिस को सूचना दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टीदारापुर निवासी अमित राजपूत की 14 वर्षीय पुत्री नैनसी घर पर साफ-सफाई कर रही थी| दोपहर लगभग 12 बजे कमरें में रखी पुरानी ईंटे हटानें के दौरान उसमे बैठे सर्प नें दायें हाथ में नैंनसी को डस लिया| जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी| ग्रामीणों नें सर्प को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर लिया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| नैनसी गाँव के ही जूनियर विद्यालय में क्लास 6 की छात्रा थी| मृतक चार बहनों में दूसरे नम्बर की थी| मृतका की माँ अरुणा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतका के चाचा राजेश राजपूत नें थानें में तहरीर दी|

Most Popular

Recent Comments