डीएम नें डीसीसी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय की बिल्डिंग में बने डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
डीएम नें कहा कि डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर में तैनात किये गये कार्मिकों को आनकॉल क्या-क्या जानकारी देनी के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाये| भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम चलेगा । डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर नम्बर-1950 पर कॉल कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता (वोटर) बनने की जानकारी के साथ-साथ मतदाता बनने की पात्रता, मतदाता बनने के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे एवं मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित फार्मों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|