Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंदिग्ध हालत में युवक की मौत

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी 30 वर्षीय नीरज पुत्र भईया लाल बीती रात गाँव में चल रहे एक भागवत कथा के कार्यक्रम में गया था | जहाँ से वापस लौटनें पर उसका गाँव के ही युवक से विवाद हुआ और उसी दौरान उसकी मौत हो गयी| मृतक की पत्नी लक्ष्मी नें बताया कि बीती रात नीरज गाँव में ही भागवत कथा में लड्डू बनानें गया था| जब रात को लौटकर आये तो गाँव के युवक जितेन्द्र से विवाद हो गया| जिससे वह जमीन पर गिर गये औउर उनकी मौत हो गयी| सूचना पर मृतक की माँ कमला देवी व पत्नी लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के पिता भईया लाल नें पुलिस को तहरीर दी| हल्का इंचार्ज उदयवीर यादव मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
चाची से की थी दूसरी शादी
मृतक की माँ कमला देवी नें बताया कि नीरज ने पहला विवाह राजकुमारी के साथ किया था| लेकिन 6 साल के बाद उसे छोड़ दिया| इसके बाद उसका प्रेम प्रसंग चाची लक्ष्मी के साथ चलनें लगा | जिससे बाद नीरज नें लक्ष्मी से विवाह कर लिया था | थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी |

Most Popular

Recent Comments