Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSऑन लाइन ठगी में जम्मू कश्मीर पुलिस नें युवकों को दबोचा

ऑन लाइन ठगी में जम्मू कश्मीर पुलिस नें युवकों को दबोचा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ऑन लाइन ठगी का कारोबार अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ रहा है | इसी प्रकार के मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस नें कुछ संदिग्धों को उठाया है|
जम्मू कश्मीर के थाना ठाठरी गोंडा के डीएसआई गुरुजीत सिंह हेड कांस्टेबल तारिक हुसैन, एसजीसीटी नरेश कुमार, एफडी मो. आमीन नें राजेपुर थानें में आमद करायी और उसके बाद जिले की एसओजी और फोर्स को साथ लेकर ग्राम सथरा व सलेमपुर से दो युवको को उठाया | इसके साथ ही दोबारा फिर जम्मू कश्मीर पुलिस दबिश देनें के लिए निकल गयी|

Most Popular

Recent Comments