जिले से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ना निकला तो वोट मांगने ना आयें जनप्रतिनिधि

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर शहर के गुरुगांव देवी मंदिर में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया| जिसमे बड़ी संख्या में लोगों से अपने हस्ताक्षर के माध्यम से मौन सहमति दी|

समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने कहा कि पहले गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से चला गया अब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसबे भी फर्रुखाबाद से न निकल कर मैनपुरी की तरफ जा रहा है| और हमारे जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वह इस मुद्दे पर मौन हैं, जिससे फर्रुखाबाद विकास की यात्रा में बहुत पीछे रह गया है| फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनता के अंदर जो विकास की पीड़ा है वह हमारे जन प्रतिनिधियों को बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रही है लगातार सांसद और विधायक बनने के बाद भी जनपद का विकास ना होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है| भाकियू (टिकैत) गुट के जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद सबसे बड़ा आलू उत्पादन का क्षेत्र और यहां से एक्सप्रेस-वे का निकलना बहुत आवश्यक है हमारी पूरी किसान यूनियन इसमें हर स्तर पर सहयोग करने को तैयार है| सभासद संगठन के प्रदेश महामंत्री अतुल शंकर दुबे ने कहा यदि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे फर्रुखाबाद से होकर ना निकला तो फर्रुखाबाद की जनता सड़कों पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी। हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा की जनता में अब जागरूकता आ रही है और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे फर्रुखाबाद से होकर हर हालत में निकलना चाहिए नहीं तो भविष्य में एक भी जनप्रतिनिधि दोबारा वोट मांगने के लिए किसी के दरवाजे पर नहीं आएगा| हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला महामंत्री कोमल पांडे, श्यामेन्द्र दुबे(नीरज), मनोज दीक्षित, राजा मिश्रा ,विनय दीक्षित ,रिंकू राजपूत, सनी गुप्ता आदि रहे|