Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू आढ़ती के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी

आलू आढ़ती के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) टैम्पों पर बैठकर कोल्ड जा रहे आलू आढ़ती की जेब काटकर टप्पेबाजों नें 50 हजार की नकदी साफ कर दी |
थाना कादरी गेट के ग्राम देवरामपुर निवासी हरीशचन्द्र दुबे आलू आढती हैं | उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपने गाँव से निकलकर देवरामपुर क्रासिंग पर आये और टैम्पों पर ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड में जानें के लिए चालक के पास वाली सीट पर बैठ गये| उसी दौरान टैम्पों में पहले से बैठे एक युवक नें आकर कहा कि उसका आपरेशन हुआ है लिहाजा उसे चालक की पास वाली सीट पर बैठना हैं| युवक की बात सुनकर हरीशचन्द्र नें सीट छोड़ दी और टैम्पों में पीछे की तरफ बैठ गये| पीछे भी एक युवक बैठा थ| आगे जाकर नव भारत कोल्ड के सामने वह उतरे और टैम्पों चला गया | कोल्ड में कुछ लोगों नें उनकी जेब कटी देखी तो हरीशचन्द्र नें की जेब कटी थी और उसमे रखे 50 हजार रूपये गायब थे| मौके पर भीड़ लग गयी| शहर कोतवाली के रेलवे रोड़ चौकी इंचार्ज नें बताया की मामला उनके संज्ञान में नही है |

Most Popular

Recent Comments