Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEध्वस्त होटल के मलबा से कबाड़ बीनने को लेकर मारपीट

ध्वस्त होटल के मलबा से कबाड़ बीनने को लेकर मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल के मलबे से लोहा आदि ले जानें को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी | सूचना पर पंहुची पुलिस नें भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद माहौल शांत हो सका|
दरअसल होटल गुरु शरणम् पैलेस के ध्वस्तीकरण के बाद उसमे सैकड़ों ट्रैक्टर मलबा निकला है | जिसमें मोटी-मोटी सरिया आदि भी निकली | मलवा रामलीला गड्डा में डाला जा रहा है | मलबे में लोहा देखकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| जिसके बाद दोनों पक्षों में कबाड़ बिनने को लेकर मारपीट शुरू हो गयी | सूचना मिलने पर कादरी गेट से दारोगा जितेन्द्र चौधरी, फोर्स के साथ मौके पर आ गये | उन्होंने भीड़ को खदेड़ा| इसके बाद लोग शांत हुए|

Most Popular

Recent Comments