Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी से लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग में झोपडी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया| पास के दो अन्य घरों में भी आग नें काफी नुकसान किया| सूचना देनें के दो घंटे बाद दमकल मौके पर पंहुची लेकिन तब तक ग्रामीणों नें आग पर काबू पा लिया था|
थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर घाट निवासी राजवीर पुत्र सुखराम के घर पर चूल्हे पर दूध गर्म हो रहा था| उसी दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से उनकी झोपड़ी में आग लग गयी | आग से पड़ोसी देवकी नदंन पुत्र रामप्रसाद व छविनाथ पुत्र देवकी नंदन के घर में भी आग पंहुच गयी| देवकी नन्दन नें बताया कि उनका 40 बोरी गेहूं 6 पैकेट सरसों के जल गये| ग्रामीणों नें किसी तरह आग पर काबू पाया| सूचना पर हल्का इंचार्ज उदयवीर यादव मौके पर पंहुचे और जाँच की| दमकल की गाड़ी लगभग दो घंटे देरी से पंहुची| तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था | छविराम पुत्र देवकीनंदन का दहेज का सामान अंदर कमरे में रखा हुआ था वह भी जल गया जिस पर उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं| लेखपाल को फोन पर सूचना दी गई प्रधान अतर सिंह मौके पर पहुंचे | उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बताया कि लेखपाल को भेज कर आग से क्षति का आंकलन किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments