Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमार्ग दुर्घटना में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत, ग्रामीणों...

मार्ग दुर्घटना में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत, ग्रामीणों नें थाना घेरा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) ट्रैक्टर की टक्कर से घायल अधेड़ बाइक सबार की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी | पुलिस नें परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया था| लेकिन आक्रोशित परिजनों नें शव को थानें के सामने लाकर जाम लगानें का प्रयास किया | पुलिस नें आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करनें का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन व ग्रामीण जाम खोलनें पर राजी हुए|
थाना क्षेत्र के ग्राम गडाखेरा निवासी कुवेर वर्मा ने एफआईआर दर्ज करायी थी जिसमे कहा था कि उसका भाई चरन सिंह को बुधवार को सायं 4.30 बजे चौसपुर रोड पर मोटरसाइकिल से गया था उसी समय सामने से ट्रेक्टर चालक सोहित राजपूत निवासी गढ़ा खेरा ने टक्कर मार दी| जिससे चरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था जिसकी मृत्यु बीते शनिवार को दोपहर मे निजी अस्पताल हो गई था जिसका पंचनामा एस आई हरिशंकर ने भरा था पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में पहले से ले लिया था।
रविवार सायं करीब चार बजे के आसपास पोस्टमार्टम हाउस से ग्रामीण गांव मे शव को ले गये| जिसके बाद ग्रामीणों नें शव को थांने के सामने जाम लगानें क प्रयास किया| थानाध्यक्ष राजेश राय नें ग्रामीणों को समझाकर चालक को जल्द गिरफ्तार करनें का भरोसा दिया| जिसके बाद ग्रामीण जाम खोलनें को राजी हुए|

Most Popular

Recent Comments