Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबरसी की दावत खानें गये वृद्ध की हत्या, बंबा में पड़ा मिला...

बरसी की दावत खानें गये वृद्ध की हत्या, बंबा में पड़ा मिला शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात बरसी संस्कार की दावत खानें गये वृद्ध की हत्या कर दी गयी| रविवार सुबह उसका लहूलुहान शव बंबा में पड़ा मिला| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की | मृतक की जेब में देशी शराब की बोतल मिली|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली निवासी 60 वर्षीय चन्द्रपाल सिंह बीती रात गाँव के निकट ही एक गेट्स हॉउस में एक बरसी संस्कार की दाबत खानें गये थे| रात में लगभग 9 बजे दाबत लेकिन देर रात तक जब चन्द्रपाल घर नही पंहुचे तो परिजनों नें खोजबीन शुरू की| लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला | सुबह उसका शव गाँव के निकट ग्राम बाबरपुर के रास्ते में पानी टंकी के निकट बंबा में पड़ा मिला| उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की गयी| शव देखकर चन्द्रपाल की पत्नी सरोज कुमारी व पुत्र विजय प्रताप का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आमोद कुमार व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस मामले में कई बिन्दुओं पर जाँच कर रही है| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें जेएनआई को बताया कि चन्द्रपाल की हत्या की गयी है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments