Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक्सपायरी डेट का बिस्कुट बेंचना पड़ा महंगा, सामान जब्त

एक्सपायरी डेट का बिस्कुट बेंचना पड़ा महंगा, सामान जब्त

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) एक्सपायरी डेट का बिस्कुट बिक्री करनें की शिकायत पर एसडीएम नें मौके पर जाकर जाँच की | और काफी सामान जब्त कर लिया |
तहसील क्षेत्र के ग्राम भुडिया भेडा में एक ग्रामीण नें दुकान से बिस्कुट खरीदा| लेकिन बिस्किट एक्सपायरी निकला| जब ग्राहक विस्कुट की शिकायत करनें गया तो बिस्कुट वापस नही किया गया| ग्रामीण नें एसडीएम को सूचना दी| सूचना मिलनें एसडीएम रविन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे और एक्सपायरी दवाओं को अपने कब्जे में ले लिया और तहसील ले आये| उप जिलाधिकारी रविंद्र नें बताया गया है कि एक्सपायर वस्तुओं की बिक्री होती पायी गयी तो कार्यवाही होगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments