फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पत्नी के दांतों का इलाज करानें गये पशुचिकित्साधिकारी के साथ डाक्टर और उसके साथी नें अभद्रता कर दी| मामले में एसपी को शिकायत की है| जिससे डाक्टर पर शिकंजा कस सकता है |
दरअसल जहानगंज में पशुचिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ. अनुज दुबे अपनी पत्नी प्रिया त्रिपाठी के दांतों का इलाज करानें आवास विकास के डॉ. आशीष जोयल के पास गये थे| डॉ. अनुज का आरोप है कि पत्नी प्रिया की गलत आरसीटी बीते 2 अक्टूबर को पुरुष चिकित्सक द्वारा करायी गयी| जिसका 8500 रूपये का बिल बताया गया| जो पैसा उन्होंने ऑन लाइन व्यवस्था से भुगतान कर दिया| जब उसके बिल मांगे तो डॉ. आशीष जोयल भड़क गये उसके साथ ही पास बैठे उनके एक साथी नें भी गाली-गलौज कर दी| इसके साथ ही दांतों के दर्द में भी कोई आराम नही मिला| पशुचिकित्साधिकारी नें डाक्टर द्वारा दिये गये बिल फर्जी बताये है और अधिकारीयों से भी लिखित शिकायत की है| इस मामले में जेएनआई नें डॉ. आशीष जोयल से फोन पर बात करनें का प्रयास किया लेकिन उनका फोन नही उठा|
सीएमओ नें दिये जाँच के आदेश
मामले की शिकायत पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुज दुबे नें सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार से की है| सीएमओं नें मामले में जाँच के आदेश दिये हैं|
जीएसटी बिल मांगनें पर पशु चिकित्साधिकारी के साथ डाक्टर व साथी नें की अभद्रता
RELATED ARTICLES